logo

अदालत के आदेश पर युवक की हत्या का केस दर्ज

युवक अनिल कुमार की हत्या कर शव नदी में फेंकने के 11 माह पुराने मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर कोतवाली देहात पुलिस ने तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


इसमें बताया था कि 14 जनवरी 2023 को दोपहर दो बजे उसका 28 वर्षीय बेटा अनिल कुमार उर्फ सुटकी बालपुर बाजार घरेलू सामान लेने गया था। वह वापस नहीं लौटा।
काफी खोजबीन के बाद उसकी लाश दो फरवरी को सेवकराम पुरवा के पास टेढ़ी नदी में उतराती मिली। आगे बताया कि उसकी हत्या का राज नहीं खुल रहा था और गांव के ही विश्वनाथ चौबे, कैलाश नाथ चौबे व शिव भगवान चौबे मामले को इधर उधर घुमा रहे थे।
जबकि वास्तविकता यह है कि पूर्व में विश्वनाथ की पत्नी से उसका प्रेम संबंध था और दो संतानें भी हुईं। इसी रंजिश को लेकर अनिल की हत्या की गई।
घटना की सूचना थाने की पुलिस और पुलिस अधीक्षक को दी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। प्रार्थना पत्र की सुनवाई के दौरान मामले के तथ्य, साक्ष्य व परिस्थितियों को देखते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट-द्वितीय ने कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया।

0
1115 views